Question :

राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर राजघाट बाँध का निर्माण उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बराबर-बराबर सहयोग से किया गया है। इससे उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झाँसी, जालौन एवं हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः

 

कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 3


मिश्रिख किस जनपद में अवस्थित है?


A) लखनऊ
B) सीतापुर
C) प्रयाग
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में निबंधन प्रणाली कब लागू की गई?


A) 1773
B) 1775
C) 1875
D) 1885

View Answer

Related Questions - 5


गंगा का उद्गम कहाँ से माना जाता है?


A) सियाचिन
B) बंदरपूँछ
C) गंगोत्री
D) बाल्टेरो

View Answer