Question :

राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर राजघाट बाँध का निर्माण उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बराबर-बराबर सहयोग से किया गया है। इससे उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झाँसी, जालौन एवं हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 2


किन जनपदों के दुग्ध संघों को ISO: 9000 प्रदान किया जा चुका है?


A) मेरठ
B) नोएडा
C) दोनों को
D) किसी को नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 4


मित्र उपाधि वाले राजाओं के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) आगरा
B) कन्नौज
C) अहिच्छत्र
D) अतरंजीखेड़ा

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं?


A) सहरिया
B) थारु
C) बैगा
D) माहीगीर

View Answer