Question :

राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर राजघाट बाँध का निर्माण उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बराबर-बराबर सहयोग से किया गया है। इससे उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झाँसी, जालौन एवं हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


कण्व आश्रम उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बिजनौर
C) अलीगढ़
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर

View Answer

Related Questions - 4


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer