Question :

भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?


A) हीरों का
B) लौह अयस्क का
C) अभ्रक का
D) टंगस्टन का

Answer : C

Description :


प्रश्न काल में (2001 में) अभ्रक शीट के उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर था। प्राकृतिक अभ्रक के उत्पादन में चीन प्रथम एवं संयुक्त राज्य अमेरिका द्वितीय स्थान पर है वर्ष 2012 के आंकड़ो के अनुसार प्राकृतिक अभ्रक के उत्पादन में क्रमशः चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया एवं फ्रांस का स्थान है। हीरा उत्पादन में रुस प्रथम स्थान पर है। लौह अयस्क में भारत चौथे स्थान पर है तथा टंगस्टन का 86% चीन उत्पादित करता है।


Related Questions - 1


किस मृदा मे पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?


A) काली मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) जलोढ़ मृदा
D) लाल मृदा

View Answer

Related Questions - 2


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 3


राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?


A) पैतृक तलाश योजना
B) नो योर सेल्फ योजना
C) डिस्कवर योर रूटस योजना
D) इंक्रेडिबल उत्तर प्रदेश योजना

View Answer

Related Questions - 5


बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

View Answer