Question :

हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) बलिया

Answer : C

Description :


1924 में कानपुर में 'हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना की गयी। इसमें रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आजाद, शचीन्द्रनाथ सान्याल आदि क्रांतिकारी थे। इस एसोसिएशन के सेनापति चन्द्रशेखर आजाद थे और इसका मुख्यालय आगरा में था।


Related Questions - 1


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


कुम्भ का मेला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आयोजित होता है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) आगरा
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?

 

A. औरेया

B. दादरी

C. टांडा

D. ऊँचाहार

 

कूटः


A) 1 और 2
B) 1 और 3
C) 2 और 3
D) 3 और 4

View Answer