Question :

उत्तर प्रदेश में मछुआ दुर्घटना बीमा योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है?


A) 1985-86
B) 1987-88
C) 1990-91
D) 1993-94

Answer : A

Description :


प्रदेश में मछुआ दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 1985-86 से प्रारंभ की गयी है। वर्ष 2013-14 में योजनांतर्गत आच्छादित सदस्यों की दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में 1.00.000 रु तथा दुर्घटना में अंपग होने की दशा में 50,000 रु बीमित राशि का भुगतान किया जाता है।


Related Questions - 1


‘कारापथ’ को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?


A) उन्नाव
B) महाराजगंज
C) कानपुर
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 3


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

View Answer