Question :

उत्तर प्रदेश में मछुआ दुर्घटना बीमा योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है?


A) 1985-86
B) 1987-88
C) 1990-91
D) 1993-94

Answer : A

Description :


प्रदेश में मछुआ दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 1985-86 से प्रारंभ की गयी है। वर्ष 2013-14 में योजनांतर्गत आच्छादित सदस्यों की दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में 1.00.000 रु तथा दुर्घटना में अंपग होने की दशा में 50,000 रु बीमित राशि का भुगतान किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 2


चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 5


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer