Question :

मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

Answer : B

Description :


मिट्टी की क्षारीयता को बदलने और उसके खारेपन को हटाने के लिए जिप्सम (कैल्शियम सल्फेट) का प्रयोग किया जाता है। साथ ही चूने की लीचिंग के लिए कम से कम एक फीट जल की भी आवश्यकता रहती है।


Related Questions - 1


सीमावर्ती विकास योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1998-99
B) 2003-04
C) 2004-05
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 2


'एत्मादुद्दौला' का मकबरा कहाँ है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) दिल्ली
D) लाहौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


‘आजमपुर की पाठशाला’ किस जनपद में है?


A) इटावा
B) बिजनौर
C) पीलीभीत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer