Question :

डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?


A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर

Answer : D

Description :


डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय की स्थापना रामपुर में 21 अगस्त, 2004 को की गई। दर्शकों हेतु निःशुल्क संग्रहालय भ्रमण की व्यवस्था है। इस संग्रहालय को दो वीथिकाओं में विभाजित किया गया है। प्रथम वीथिका में बौद्ध धर्म से संबंधित अनुकृतियाँ है तथा दूसरी वीथिका का संबंध डॉ. अम्बेडकर के जीवन से है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् की स्थापना कब की गयी?


A) 1976-77
B) 1978-79
C) 1980-81
D) 1984-85

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत डी.टी.एच. व अन्य स्रोतों से आता है?


A) 23%
B) 54%
C) 68%
D) 72%

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 5


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer