Question :

डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?


A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर

Answer : D

Description :


डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय की स्थापना रामपुर में 21 अगस्त, 2004 को की गई। दर्शकों हेतु निःशुल्क संग्रहालय भ्रमण की व्यवस्था है। इस संग्रहालय को दो वीथिकाओं में विभाजित किया गया है। प्रथम वीथिका में बौद्ध धर्म से संबंधित अनुकृतियाँ है तथा दूसरी वीथिका का संबंध डॉ. अम्बेडकर के जीवन से है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-


A) 2045 तक
B) 2026 तक
C) 2010 तक
D) 2016 तक

View Answer

Related Questions - 4


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) चंद्रशेखर आजाद
B) भगत सिंह
C) राजगुरू
D) सुखदेव

View Answer

Related Questions - 5


जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?


A) वाराणसी
B) बुलंदशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer