Question :

उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) संत कबीरनगर
D) कानपुर नगर

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है वहाँ जनघनत्व 3971 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। गाजियाबाद के बाद क्रमशः वाराणसी (2395), लखनऊ (1816) एवं सन्त रविदास नगर (1555) जनघनत्व है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन करने वाला प्रशस्तिकाव्य कहाँ अवस्थित है?


A) काशी
B) प्रयाग
C) अवध
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन समय में बस्ती जनपद को किस नाम से जाना जाता था?


A) कोसल
B) मगध
C) वत्स
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer