Question :

उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) संत कबीरनगर
D) कानपुर नगर

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है वहाँ जनघनत्व 3971 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। गाजियाबाद के बाद क्रमशः वाराणसी (2395), लखनऊ (1816) एवं सन्त रविदास नगर (1555) जनघनत्व है।


Related Questions - 1


बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से एक नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान को जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है पहचानिए?


A) आई.आई.एस.आर.
B) एन.बी.आर.आई.
C) सी-मैच
D) आई.टी.आर.सी.

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर आगम में प्रत्यक्ष करों का अंश?


A) घटा है
B) बढ़ा है
C) परिवर्तनशील रहा है
D) अपरिवर्तनशील रहा है

View Answer

Related Questions - 4


भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?


A) देव प्रयाग
B) कर्ण प्रयाग
C) रुद्र प्रयाग
D) विष्णु प्रयाग

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer