राज्य में विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है?
A) विज्ञान रत्न सम्मान
B) नव अन्वेषक सम्मान
C) विज्ञान गौरव सम्मान
D) युवा वैज्ञानिक सम्मान
Answer : C
Description :
राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा राज्य में जन्मे और यहीं किसी संस्था/विभाग में 10 वर्षो से कार्यरत वैज्ञानिकों को निम्न पुरस्कार दिये जाते हैं—विज्ञान गौरव सम्मान (1 लाख, 1 वैज्ञानिक), विज्ञान रत्न सम्मान (50-50 हजार, दो वैज्ञानिक), युवा वैज्ञानिक सम्मान (25-25 हजार, 5 वैज्ञानिक), नवअन्वेषक सम्मान (25-25 हजार, 5 शिक्षक), बाल वैज्ञानिक सम्मान (10-10 हजार 18 वर्ष से कम आयु के 5 बाल वैज्ञानिकों को) एवं विज्ञान छात्र सम्मान।
Related Questions - 1
सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?
A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
A) अमीर खुसरो - कासगंज
B) जोश - मलीहाबाद
C) मिर्जा गालिब - आगरा
D) रामप्रसाद बिस्मिल -इलाहाबाद
Related Questions - 3
देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहाँ है?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) दिल्ली
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 4
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?
A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट
Related Questions - 5
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?
A) बहराइच
B) बागपत
C) बलरामपुर
D) बाँदा