Question :

निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर

Answer : D

Description :


केन नहर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना है। यह नहर पन्ना (मध्यप्रदेश) के निकट से निकाली गई है। जिससे उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लगभग 1.4 लाख एकड़ भूमि सींची जाती है। इसकी शाखाओं और प्रशाखाओं सहित लम्बाई 640 किमी. है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


'ताज महोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?


A) फरवरी
B) अक्टूबर
C) मार्च
D) नवम्बर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन सा सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है?


A) पेट्रोलियम उत्पाद
B) वन उत्पाद
C) नाभिकीय विखण्डन
D) सौर सेल

View Answer

Related Questions - 5


'बाणभट्ट की आत्मकथा' किसकी कृति है?


A) हजारी प्रसाद
B) रामचंद्र शुक्ल
C) हरिवंशराय
D) प्रेमचन्द

View Answer