Question :

निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर

Answer : D

Description :


केन नहर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना है। यह नहर पन्ना (मध्यप्रदेश) के निकट से निकाली गई है। जिससे उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लगभग 1.4 लाख एकड़ भूमि सींची जाती है। इसकी शाखाओं और प्रशाखाओं सहित लम्बाई 640 किमी. है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?


A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 4


बाराबंकी किस खेती के लिए प्रसिद्ध हैं?


A) अफीम
B) केसर
C) आम
D) लीची

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ आंदोलन के प्रणेता थे-


A) आगा खाँ
B) सैय्यद अहमद खाँ
C) रशीद अहमद
D) सलीमउल्लाह

View Answer