Question :

निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर

Answer : D

Description :


केन नहर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना है। यह नहर पन्ना (मध्यप्रदेश) के निकट से निकाली गई है। जिससे उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लगभग 1.4 लाख एकड़ भूमि सींची जाती है। इसकी शाखाओं और प्रशाखाओं सहित लम्बाई 640 किमी. है।


Related Questions - 1


गोरखपुर का यह नाम किसके नाम पर पड़ा?


A) गोकर्णनाथ
B) गोलानाथ
C) गोरखनाथ
D) गोपुरनाथ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1970
C) 1971
D) 1975

View Answer

Related Questions - 3


अब्दवा बैराज में 12 मीटर चौड़ाई के कितने बेज हैं?


A) 04
B) 06
C) 08
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer