राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?
A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) मेरठ
Answer : C
Description :
राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना आगरा में 12 फरवरी, 1974 ई. को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी एक्ट 1956 ई. के अन्तर्गत की गई थी। निगम की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य औद्योगिक एवं विकसित पद्धतियों से निर्मित पादुकाएं विक्रय हेतु उपलब्ध कराना, चर्म एवं पादुका को नए बाजार ढूंढ़कर कार्यरत इकाईयों को विपणन प्रदान करना तथा विपणन की व्यवस्था करना तथा नए मॉडलों का विकास करना है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?
A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ
Related Questions - 3
कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।
कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।
नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Related Questions - 4
ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
लोकनृत्य 'राहुला' का संबंध उत्तर प्रदेश के किस एक क्षेत्र से है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखंड