Question :

कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?


A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा

Answer : D

Description :


विश्व धरोहर स्थल की सूची में उत्तर प्रदेश का अकबर का मकबरा शामिल नहीं है। यूनेस्को के विश्व धरोहर सूची में उत्तर प्रदेश के 3 स्मारक शामिल है-

 

1. ताजमहल - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

2. आगरा किला - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

3. फतेहपुर सिकरी - आगरा - 1986 में शामिल किया गया।


Related Questions - 1


अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?


A) बैरम खाँ
B) रहीम को
C) शेर फैजी
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 2


आगरा नगर की स्थापना किसने की?


A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 3


भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगायी जाती है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) उड़द
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer