Question :

भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?


A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 2


धर्मराजिका स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) प्रयाग
C) अवध
D) सांची

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार जल-प्रपात किस नदी पर बना है?


A) सिंधु
B) काली
C) टोंस
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


आलू को दूसरे प्रदेशों में किस नाम से बेचा जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) अबध ब्राण्ड
C) ताज ब्राण्ड
D) काशी ब्राण्ड

View Answer