Question :

भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?


A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का प्रथम सॉफ्ट्वेयर-टेक पार्क अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) गौतम बुद्धनगर
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


लोहे की खोज उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 3


अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?


A) पंचमहल
B) दीवान-ए-खास
C) जोधाबाई का महल
D) बुलंद दरवाजा

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है?


A) बुक्सा
B) थारु
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer