Question :
A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत
Answer : C
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?
A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत
Answer : C
Description :
भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।
अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-
जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट
परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट
गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।
Related Questions - 2
लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।