Question :

उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?


A) मानसूनी
B) चक्रवाती
C) संवहनी
D) 2 और 3 दोनों

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में शीतकाल में भूमध्य सागरीय क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले चक्रवातों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 सेमी. से अधिक वर्षा हो जाती है जो रबी की फसल के लिए लाभदायक है। इन चक्रवातों को ही पश्चिमी विक्षोभ कहते हैं।


Related Questions - 1


काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) 1898 ई.
B) 1909 ई.
C) 1916 ई.
D) 1925 ई.

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer

Related Questions - 3


1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सहकारी आवाश संघ का गठन किया गया था?


A) 1968
B) 1969
C) 1970
D) 1971

View Answer