Question :

उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?


A) मानसूनी
B) चक्रवाती
C) संवहनी
D) 2 और 3 दोनों

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में शीतकाल में भूमध्य सागरीय क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले चक्रवातों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 सेमी. से अधिक वर्षा हो जाती है जो रबी की फसल के लिए लाभदायक है। इन चक्रवातों को ही पश्चिमी विक्षोभ कहते हैं।


Related Questions - 1


लखनऊ-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निम्न में से किस जिले से नहीं गुजरेगी?


A) कानपुर नगर
B) हरदोई
C) फिरोजाबाद
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 3


ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?


A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer