Question :

1907 के बाद तिलक कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार शामिल हुए?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :


1907 के बाद पहली बार तिलक कांग्रेस अधिवेशन में सम्मिलित हो रहे थे। तिलक की लोकप्रियता इस सीमा तक पहँच चुकी थी कि लखनऊ स्टेशन से अधिवेशन स्थल तक उन्हें घोडागाड़ी में लाया गया। जिसे घोड़े के बदले विश्वविद्यालय के छात्रों ने खींचकर पण्डाल तक पहुँचाया था।


Related Questions - 1


फिरोजाबाद शहर को किसने बसाया था?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) अलाउद्धीन
D) सिकन्दर लोदी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में एजूसेट सेंटर की स्थापना कहाँ की गई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer