Question :

झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) हडसन
B) जनरल ह्यूरोज
C) कैम्पबेल
D) कर्नल नील

Answer : B

Description :


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में अंग्रेज जनरल ह्यूरोज से लड़ती हुई 17 जून, 1858 को वीरगति को प्राप्त हुई। रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु पर जनरल ह्यूरोज ने कहा, "भारतीय क्रांतिकारियों में यहाँ सोई हुई औरत अकेली मर्द है।"


Related Questions - 1


राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


आगरा नहर से कितने राज्य लाभान्वित होते हैं?


A) 4
B) 3
C) 5
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 4


जनजाति एवं लोक कला संस्कृति संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1996
B) 1966
C) 1950
D) 1985

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer