Question :

कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?


A) सोधर्म
B) गेहूँ
C) आलू
D) क्लोवर

Answer : A

Description :


विश्व वन्यजीव कोष के एक विश्लेषण के अनुसार सोधर्म किसी अन्य फसल की तुलना में भूमि अपदन के लिए अधिक उत्तरदायी है। प्रश्नगत फसलों में क्लोवर से सबसे कम भूमि अपदन होता है।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?


A) बेगम हजरत महल
B) लियाकत अली
C) तात्यां टोपे
D) कदम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


हरदुआगंज ताप विद्युत गृह का पुनरोद्धान किसके सहयोग से किया गया?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?


A) 1847
B) 1772
C) 1858
D) 1860

View Answer