Question :
A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर
Answer : B
द्वितीय गोलमेज के समय नेहरू जी ने कहाँ से करबंदी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया?
A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर
Answer : B
Description :
29 अगस्त, 1931 को गाँधी जी लंदन में 7 सितम्बर, 1931 को आयोजित होने वाले द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। इसी मध्य जवाहर लाल नेहरू ने इलाहाबाद में करबन्दी का आन्दोलन प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। इस समय तक नेहरू के सहयोगी के रूप में जय प्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री नेहरू के साथ जुड़ चुके थे।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत डी.टी.एच. व अन्य स्रोतों से आता है?
A) 23%
B) 54%
C) 68%
D) 72%
Related Questions - 2
नार्थ वेस्ट प्राविन्स का नाम कब बदलकर युनाइटेड प्राविन्स आफ आगरा एंड अवध कर दिया-
A) 1902
B) 1905
C) 1908
D) 1909
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
| सूची-। | सूची-।। |
| (A) चौ. चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | I. सहारनपुर |
| (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई अड्डा | II. वाराणसी |
| (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | III. लखनऊ |
| (D) सरसवा हवाई अड्डा | IV. मेरठ |
कूट: A B C D
A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II
Related Questions - 4
क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार किस जनपद के निवासी हैं?
A) आगरा
B) बुलदशहर
C) मेरठ
D) कानपुर