Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

Answer : B

Description :


 (A) चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  लखनऊ
 (B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर हवाई अड्डा  मेरठ
 (C) लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  वाराणसी
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  सहारनपुर

Related Questions - 1


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सघनता पाया जाता है?


A) आगरा जनपद में
B) इलाहाबाद जनपद में
C) आजमगढ़ जनपद में
D) गाजियाबाद जनपद में

View Answer

Related Questions - 3


मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे?


A) बी.जी. रेड्डी
B) के.एम. मुंशी
C) सरोजनी नायडू
D) वी.वी. गिरि

View Answer

Related Questions - 5


हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?


A) केरल
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer