Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

Answer : B

Description :


 (A) चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  लखनऊ
 (B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर हवाई अड्डा  मेरठ
 (C) लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  वाराणसी
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  सहारनपुर

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer

Related Questions - 2


जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 3


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 4


बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का नाम कब बदल दिया गया-


A) 2003-04
B) 2004-05
C) 2005-06
D) 2006-07

View Answer