Question :

किस शहर को कत्थक नृत्य की जन्मस्थली कहा जाता है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) आगरा
D) मथुरा

Answer : A

Description :


लखनऊ को बागों का शहर कहा जाता है। यह शहर कथक नृत्यकला की जन्मस्थली होने के कारण भी विश्वविख्यात है। लखनऊ शहर नबावी शान-ओ-शौकत के लिए भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी पांचाल की राजधानी थी?


A) चित्रकूट
B) कन्नौज
C) अहिच्छत्र
D) काम्पिल्य

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति का मुख्य पेय ‘जाड़’ है?


A) गोंड
B) थारु
C) सहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) जनरल ह्यूरोज
C) बिसेंट आयर
D) मेजर टेलर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer