Question :

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है?


A) संत कबीरनगर
B) गौतम बुद्धनगर
C) अम्बेडकर नगर
D) कानपुर

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला गौतमबुद्ध नगर है जबकि उत्तर प्रदेश का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला हापुड़ है जिसका क्षेत्रफल 660 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


कौन सा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था?


A) शूरसेन
B) कोशल
C) काशी
D) अंग

View Answer

Related Questions - 2


कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा हिस्सा सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?


A) ताँबा
B) एल्युमिनियम
C) लोहा
D) सोना

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer