Question :

उत्तर प्रदेश में बाल विज्ञान काँग्रेस का आयोजन किया जाता है?


A) 1992 से
B) 1993 से
C) 1994 से
D) 1995 से

Answer : B

Description :


भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् एवं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 1993 से राज्य स्तरीय संगठन विकास (इलाहाबाद) के माध्यम से प्रत्येक वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाता है। इसमें 10 से 14 व 14 से 17 वर्ष के बच्चों के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जाते हैं।


Related Questions - 1


आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?


A) 2000
B) 2005
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।

2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।

 

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


राजकीय फल संरक्षण एवं डिब्बाबंदी संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 4


व्यय वित्त समिति का गठन कब किया गया था?


A) 1977
B) 1978
C) 1979
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer