Question :

पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

Answer : C

Description :


मैनपुरी जिले के पश्चिम में अकबरपुर ओनचा गाँव लगभग 25 किमी. की दूरी पर है। इस जगह का नाम शासक अकबर के नाम पर रखा गया है। अपने शासनकाल के दौरान अकबर ने यहाँ एक किले का निर्माण भी करवाया था। इसके अतिरिक्त यहाँ कई हिंदू मंदिर भी हैं। प्रत्येक वर्ष जुलाई महीने में यहाँ च्यवन ऋषि की याद में मेले का आयोजन किया जाता है।


Related Questions - 1


बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?


A) 15 अगस्त, 1942
B) 20 अगस्त, 1942
C) 16 अगस्त, 1942
D) 25 अगस्त, 1942

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 3


नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला-गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) गोंडा
C) लखीमपुर खीरी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


पंडित दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्व-विद्यालय कहँ है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) बरेली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer