Question :

राज्य में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1957
C) 1960
D) 1966

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं कलात्मक गतिविधियों के संरक्षण, प्रदर्शन, प्रकाशन, अभिलेखीकरण, प्रमाणीकरण और अध्ययन हेतु राज्य सरकार ने वर्ष 1957 ई. में ‘संस्कृति विभाग' की स्थापना की। संस्कृति विभाग द्वारा जिला। मण्डल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के सचांलन हेतु 1996 ई. में 'क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों' की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


किराना घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) कन्नौज
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 4


मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) संत रविदास नगर
B) संत कबीर नगर
C) काशी
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 5


अब्दवा बैराज में 12 मीटर चौड़ाई के कितने बेज हैं?


A) 04
B) 06
C) 08
D) 10

View Answer