राज्य में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?
A) 1950
B) 1957
C) 1960
D) 1966
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश के पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं कलात्मक गतिविधियों के संरक्षण, प्रदर्शन, प्रकाशन, अभिलेखीकरण, प्रमाणीकरण और अध्ययन हेतु राज्य सरकार ने वर्ष 1957 ई. में ‘संस्कृति विभाग' की स्थापना की। संस्कृति विभाग द्वारा जिला। मण्डल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के सचांलन हेतु 1996 ई. में 'क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों' की स्थापना की गई है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
| सूची-I(स्थान) | सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष) |
| (A) कौशाम्बी | (I) धम्मेख स्तूप |
| (B) कुशीनगर | (II) घोषिताराम मठ |
| (C) सारनाथ | (III) रानाभर स्तूप |
| (D) श्रावस्ती | (IV) सहेत महेत |
कूट : A B C D
A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में कितने संस्थानों द्वारा कथक में स्नातक की उपाधि दी जाती है?
A) 4
B) 5
C) 3
D) 6