Question :

गंगा कार्य योजना में कौन सा शहर सम्मिलित नहीं है?


A) फर्रुखाबाद
B) फतेहगढ़
C) मिर्जापुर
D) गोरखपुर

Answer : D

Description :


गंगा में प्रदूषण को कम कर उसे स्नान योग्य बनाने हेतु फरवरी 1985 में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण का गठन कर गंगा कार्य योजना प्रारंभ की गई। प्रथम चरण में इसमें केवल 6 नगरों – फर्रुखाबाद, कानपुर, फतेहगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी एवं मिर्जापुर को ही शामिल किया गया।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) बखीरा
C) नवाबगंज
D) दुधवा

View Answer

Related Questions - 3


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer

Related Questions - 4


धर्मराजिका स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) प्रयाग
C) अवध
D) सांची

View Answer

Related Questions - 5


टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

View Answer