Question :

उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-खण्ड का एक भाग है?


A) बुंदेलखण्ड
B) प्रायद्वीपीय पठार
C) गोंडवानालैंड
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


भूगर्भिग दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत के प्राचीनतम ‘गोंडवानालैण्ड महाद्वीप का भूभाग है। प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग वास्तव में प्रायद्वीपीय भारत का उत्तर की ओर निकला हुआ भाग है जिसका निर्माण विंध्यन क्रम की शैलों द्वारा हुआ है।


Related Questions - 1


सेंट्रल ग्रासलैण्ड एवं फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ है?


A) कानपुर
B) सहारनपुर
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नकदी फसल है?


A) सरसों
B) जौ
C) कपास
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


जनमानस में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है?


A) विज्ञान लोकप्रियकरण
B) विज्ञान प्रगति
C) विज्ञान रुचि
D) विज्ञान जागरुकता

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

View Answer