Question :

लोकनृत्य 'राहुला' का संबंध उत्तर प्रदेश के किस एक क्षेत्र से है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखंड

Answer : D

Description :


'राहुला' लोकनाट्य उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र से संबंधित है। इस लोक नाट्य में शिक्षाप्रद लोक कथनों / कहावतों / शिक्षाओं का मंचन किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?


A) सहरिया
B) खरवार
C) थारु
D) बैगा

View Answer