Question :

आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

Answer : D

Description :


आगरा के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था जबकि आगरा के लाल किले का निर्माण अकबर द्वारा करवाया गया था। दिल्ली के लाल किले में औरंगजेब ने मोली मस्जिद का निर्माण करवाया था।


Related Questions - 1


शहरी क्षेत्रों मे विद्युत वितरण एवं वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?


A) लखनऊ
B) मेरठ
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


गोविन्द वल्लभ सागर परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) झाँसी
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


अमेठी को अलग जनपद के रुप में मान्यता कब मिली?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer