Question :

निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-


A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


ईट और रोड़ी से बने इस विशाल स्तूप को 1876 में कर्लाइल द्वारा खोजा गया था इस स्तूप की ऊँचाई 2.74 मीटर है। इस स्थान की खुदाई से एक ताँबे की नाव मिली है। इस नाव पर खुदे अभिलेख से ज्ञात होता है। कि इसमें महात्मा बुद्ध की चिता की राख रखी गई थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 2


'सरस्वती' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?


A) शिव प्रसाद गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) रामचन्द्र शुक्ल
D) प्रेमचन्द

View Answer

Related Questions - 3


राज्य मुक्त विद्यालय परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने केन्द्रीय कारागार हैं?


A) 04
B) 05
C) 06
D) 09

View Answer