Question :

निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-


A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


ईट और रोड़ी से बने इस विशाल स्तूप को 1876 में कर्लाइल द्वारा खोजा गया था इस स्तूप की ऊँचाई 2.74 मीटर है। इस स्थान की खुदाई से एक ताँबे की नाव मिली है। इस नाव पर खुदे अभिलेख से ज्ञात होता है। कि इसमें महात्मा बुद्ध की चिता की राख रखी गई थी।


Related Questions - 1


निजामुद्दीन औलिया का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) जालौन
D) बदायूँ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चीनी मिट्टी उद्योग के लिए कौन सा जनपद प्रसिद्ध है?


A) मेरठ
B) बुलंदशहर
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का 70वाँ जनपद कौन सा है?


A) बाँदा
B) जौनपुर
C) प्रतापगढ़
D) अमरोहा

View Answer

Related Questions - 5


किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य राज्य में मानव संसाधन का विकास करना था?


A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

View Answer