फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Answer : C
Description :
फुल्हर झील उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत जिले में है। इसी फुल्हर झील से गोमती नदी उद्गमित होती है जिसके तट पर राज्य के दो प्रमुख नगर लखनऊ एवं जौनपुर बसे हुए हैं। गोमती नदी की प्रमुख सहायक नदी सई नदी है। गोमती की कुल लम्बाई 940 किमी. है।
Related Questions - 1
कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।
कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 2
12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?
A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380
Related Questions - 3
जनसंख्या 2011 के आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बालिका शिशुओं की संख्या प्रति 1000 बालक शिशुओं पर है?
A) 933
B) 902
C) 916
D) 892
Related Questions - 4
वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत कितनी इकाईयों को वित्त पोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 4400
B) 4500
C) 4600
D) 4700
Related Questions - 5
रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?
A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी