Question :

उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?


A) अक्टूबर-नवम्बर
B) दिसम्बर-जनवरी
C) सितम्बर-अक्टूबर
D) अगस्त-सितम्बर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में गेहूँ अक्टूबर-नवम्बर में बोयी जाती है और मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है। गेहूँ रबी की फसल है तथा प्रदेश में पर्वतीय एवं पठारी भागों को छोड़कर सर्वत्र भागों में गेहूँ की खेती की जाती है। प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि के लगभग

 

24% भाग पर गेहूँ की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 2


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer

Related Questions - 3


आलू अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई?


A) गाजियाबाद
B) गाजियाबाद
C) गाजियाबाद
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?


A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer