Question :

उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को किसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
B) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
C) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
D) उपरोक्त सभी

Answer : C

Description :


नये लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना व वर्तमान इकाइयों के विस्तार एवं विकास के लिए मध्यम एवं दीर्घकालीन ऋण देने हेतु उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना 1 नवम्बर, 1954 को कानपुर में की गयी थी।


Related Questions - 1


अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?


A) 15,000
B) 10,000
C) 7,000
D) 5,000

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 3


परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?


A) कन्नौज
B) सिंगरौली
C) ओबरा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?


A) 3% से कम
B) 3-4%
C) 4-6%
D) 6-8%

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ आंदोलन के प्रणेता थे-


A) आगा खाँ
B) सैय्यद अहमद खाँ
C) रशीद अहमद
D) सलीमउल्लाह

View Answer