Question :

सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र कहाँ है?


A) बरेली
B) मथुरा
C) आगरा
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


प्राकृतिक संसाधनों संसंधी शुद्ध आँकड़ों को प्राप्त करने के उद्देश्य से लखनऊ में वर्ष 1982 में सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र की स्थापना की गयी।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों (नगर निगम) में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) बदरपुर - दिल्ली
B) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
C) उतारन - गुजरात
D) पारस – आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


बुंदेलखण्ड आर्थिक क्षेत्र में जनपदों की संख्या कितनी है?


A) 7
B) 5
C) 8
D) 6

View Answer