Question :

करीमगंज का किला किस जनपद में स्थित है?


A) मैनपुरी
B) अलीगढ़
C) सहारनपुर
D) आगरा

Answer : A

Description :


मैनपुरी जिले से लगभग 9 किमी. की दूरी पर करीमगाँव (करीमगंज) है। इस जगह पर एक किला है। जिसका संबंध खान बहादुर खान से है। यह किला दो शताब्दी पूर्व का है।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया?


A) लियाकत अली
B) बिरजिश कादिर
C) बहादुरशाह
D) खान बहादुर खान

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत शिक्षा परिषद् कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?


A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

View Answer