Question :

'देवी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) पूर्वांचल
B) अवध
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड

Answer : C

Description :


देवी नृत्य अधिकांशतः बुंदेलखण्ड क्षेत्र में ही प्रचलित है। इस लोकनृत्य में नर्तक देवी का रूप धरकर अन्य नर्तकों के सामने खड़ा रहता है तथा उसके सम्मुख शेष सभी नर्तक नृत्य करते हैं।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


मध्य गंगा नहर का निर्माण किस जनपद में हुआ?


A) कन्नौज
B) मुरादाबाद
C) मेरठ
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 3


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer