Question :

भीतरगाँव का मंदिर किसके काल में बना है?


A) अशोक
B) समुद्रगुप्त
C) एकन्दगुप्त
D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

Answer : D

Description :


भीतरगाँव उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित है; यह मंदिर चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के काल में बना था। भीतरगाँव के मंदिर की उल्लेखनीय विशेषता इसमें शिखर का होना तथा ऊँचे चबूतरे पर निर्मित होना है।


Related Questions - 1


मुगल राजकुमार खुसरो का मकबरा कहाँ है?


A) दिल्ली
B) आगरा
C) फतेहपुर सीकरी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?


A) मानसूनी
B) चक्रवाती
C) संवहनी
D) 2 और 3 दोनों

View Answer

Related Questions - 3


आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?


A) 2000
B) 2005
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है?


A) मथुरा
B) सिंगरौली
C) नरौरा
D) अलीगढ़

View Answer