Question :

किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) बैगा
D) खरवार

Answer : B

Description :


भोक्सा या बुक्सा जनजाति में सामान्यतः विवाह के उपरांत पति-पत्नी के घर जाकर रहती है परन्तु वर्तमान में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है।


Related Questions - 1


नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः

 

कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

View Answer

Related Questions - 3


जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर शहर की स्थापना किसने की-


A) मुहम्मद बिन-तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मलिक सरवर
D) गियासुद्दीन तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer