Question :

प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू अकादमी
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार (5 लाख), अमीर खुसरो पुरस्कार (1.5 लाख), प्रेमचन्द पुरस्कार (1 लाख), 2 सहाफत पुरस्कार (50-50 हजार), मीडिया पुरस्कार (25 हजार) एवं किताबत पुरस्कार (15 हजार) इत्यादि दिये जाते हैं।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का नाम कब बदल दिया गया-


A) 2003-04
B) 2004-05
C) 2005-06
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध विहार शांति उपवन कहाँ है?


A) वाराणसी
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 3


कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer