Question :

निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 जो आगरा से मुम्बई तक जाता है। इस राजमार्ग की उत्तर प्रदेश में लम्बाई 28.89 किमी. है तथा यह आगरा से ग्वालियर, शिवपुरी, इंदौर तथा नासिक होते हुए मुम्बई जाता है।


Related Questions - 1


आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 2


मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?

 

(a) वाराणसी

(b) प्रयाग

(c) सिद्धार्थ नगर

(d) कन्नौज


A) केवल a और b
B) केवल b और d
C) केवल a और c
D) केवल b, c और d

View Answer

Related Questions - 4


सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) बहराइच
C) बाराबंकी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer