Question :

निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 जो आगरा से मुम्बई तक जाता है। इस राजमार्ग की उत्तर प्रदेश में लम्बाई 28.89 किमी. है तथा यह आगरा से ग्वालियर, शिवपुरी, इंदौर तथा नासिक होते हुए मुम्बई जाता है।


Related Questions - 1


किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?


A) पैतृक तलाश योजना
B) नो योर सेल्फ योजना
C) डिस्कवर योर रूटस योजना
D) इंक्रेडिबल उत्तर प्रदेश योजना

View Answer

Related Questions - 3


मेजा ताप विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) झाँसी
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer