Question :

सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

Answer : C

Description :


दिए गए स्थान और उनसे संबंधित स्मारकों का सुमेलन निम्नानुसार है-

कौशाम्बी - घोषिताराम मठ

कुशीनगर - रानाभर स्तूप

सारनाथ – धम्मेख स्तूप

श्रावस्ती - सहेत महेत


Related Questions - 1


भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन उत्तर प्रदेश में कब किया गया?


A) 2000
B) 2002
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?


A) बलिया में
B) देवरिया में
C) गोरखपुर में
D) श्रावस्ती में

View Answer

Related Questions - 4


प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer