Question :

सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

Answer : C

Description :


दिए गए स्थान और उनसे संबंधित स्मारकों का सुमेलन निम्नानुसार है-

कौशाम्बी - घोषिताराम मठ

कुशीनगर - रानाभर स्तूप

सारनाथ – धम्मेख स्तूप

श्रावस्ती - सहेत महेत


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


'बटलर पैलेस' पर्यटन स्थल किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) गाजियाबाद
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


लोहे की खोज उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 4


कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

View Answer