Question :

औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में आगरा से 16 किमी. पूर्व में स्थित सामूगढ़ शाहजहाँ के उत्तराधिकार संघर्ष का प्रमुख स्थल रहा था। 29 मई, 1658 ई. को यहाँ हुए युद्ध में औरंगजेब एवं मुराद की संयुक्त सेना को विजय प्राप्त हुई थी तथा दारा के नेतृत्व में शाही सेना की पराजय हो गयी थी।


Related Questions - 1


ओरछा किस जनपद में अवस्थित है?


A) महोबा
B) सोनभद्र
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


उच्च शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


वन ह्रास का मुख्य कारण है?


A) सड़कों का विकास
B) नदी घाटी की परियोजनाएँ
C) औद्योगिक विकास
D) कृषि विकास

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

View Answer