Question :

औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में आगरा से 16 किमी. पूर्व में स्थित सामूगढ़ शाहजहाँ के उत्तराधिकार संघर्ष का प्रमुख स्थल रहा था। 29 मई, 1658 ई. को यहाँ हुए युद्ध में औरंगजेब एवं मुराद की संयुक्त सेना को विजय प्राप्त हुई थी तथा दारा के नेतृत्व में शाही सेना की पराजय हो गयी थी।


Related Questions - 1


कुल रेलपथ नेटवर्क में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2014-15 में विदेशी मदिरा की लाइसेंस फीस में कितनी वृद्धि की गई है?


A) 12%
B) 10%
C) 15%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 5


राम-बरात उत्सव का आयोजन किस जनपद में होता है?


A) फैजाबाद
B) मथुरा
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer