Question :

औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में आगरा से 16 किमी. पूर्व में स्थित सामूगढ़ शाहजहाँ के उत्तराधिकार संघर्ष का प्रमुख स्थल रहा था। 29 मई, 1658 ई. को यहाँ हुए युद्ध में औरंगजेब एवं मुराद की संयुक्त सेना को विजय प्राप्त हुई थी तथा दारा के नेतृत्व में शाही सेना की पराजय हो गयी थी।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2013-14 में किस हिन्दी फिल्म को उत्तर प्रदेश मे कर मुक्त नहीं किया गया था?


A) कृष्ण और कंस
B) इंटरटेनमेंट
C) डेढ़ इश्किया
D) जय हो

View Answer

Related Questions - 2


द्विवेदी युग की कालावधि कब से कब तक है?


A) 1875-1910
B) 1900-1920
C) 1905-1940
D) 1915-1947

View Answer

Related Questions - 3


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 4


मोहम्मडन ऍग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) फर्रुखाबाद
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में आवास-बंधु का गठन कब किया गया था?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer