Question :

कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

Answer : D

Description :


एल्युमिनियम को इसके  पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 2


तात्याँ टोपे का मूल नाम क्या था?


A) महेश दास
B) धोंधु पंत
C) रामचंद्र पांडुरंग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1955

View Answer

Related Questions - 4


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना कें सड़क की लम्बाई कितनी होगी?


A) 1470 किमी.
B) 985 किमी.
C) 1047 किमी.
D) 1250 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


प्रशासनिक दृष्टि से राज्य के वन क्षेत्र को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer