Question :

कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

Answer : D

Description :


एल्युमिनियम को इसके  पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) भारत
B) रूस
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है?


A) 01
B) 02
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कब किया गया?


A) 1915
B) 1918
C) 1922
D) 1925

View Answer