Question :

कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

Answer : D

Description :


एल्युमिनियम को इसके  पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।


Related Questions - 1


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अर्जित राजस्व का कितना प्रतिशत विकास कार्यो में लगाया जाता है?


A) 100%
B) 99%
C) 80%
D) 75%

View Answer

Related Questions - 4


यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003

View Answer

Related Questions - 5


बाराबंकी किस खेती के लिए प्रसिद्ध हैं?


A) अफीम
B) केसर
C) आम
D) लीची

View Answer