कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।
कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।
Answer : D
Description :
एल्युमिनियम को इसके पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?
1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा
2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा
3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से
A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4
Related Questions - 3
1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?
A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मातृदेवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?
A) सरायनाहर राय
B) कोल्डिहवा
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) चकिया
Related Questions - 5
‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना का उद्देश्य है?
A) सभी को शिक्षा की व्यवस्था करना
B) जन शिकायतों को सुनना
C) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निविदाएँ प्राप्त करना
D) इनमें से कोई नहीं