Question :

कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

Answer : D

Description :


एल्युमिनियम को इसके  पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।


Related Questions - 1


बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के रुप में प्रयोग किया जा रहा है?


A) गंगा
B) जमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा मे पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?


A) काली मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) जलोढ़ मृदा
D) लाल मृदा

View Answer

Related Questions - 5


कांतित शरीफ किस जनपद में है?


A) मिर्ज़ापुर
B) बाँदा
C) आगरा
D) बहराइच

View Answer