Question :

कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

Answer : D

Description :


एल्युमिनियम को इसके  पर्यावरण पर्यावरण हितैषी स्वरुप और नवीकरणीय योग्य होने के कारण हरी धातु कहा जाता है। एल्युमिनियम का लकड़ी के स्थान पर नगण्य प्रयोग ही होता है। अतः (A) सही तथा (R) गलत है।


Related Questions - 1


मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?


A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) पुरुषोत्तमदास टंडन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


'पद्मावत' किसकी रचना है?


A) मलिक मुहम्मद जायसी
B) अमीर खुसरो
C) बदायूँनी
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 4


माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?


A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer