Question :

सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?


A) प्राथमिक
B) माध्यमिक
C) उच्च
D) सभी को

Answer : C

Description :


राज्य विश्वविद्यालयों, शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत् शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा 'सरस्वती' व 'शिक्षक श्री' सम्मान से सम्मानित किया जाता है।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहाँ था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना कब लागू की गई?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

View Answer