Question :

सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?


A) प्राथमिक
B) माध्यमिक
C) उच्च
D) सभी को

Answer : C

Description :


राज्य विश्वविद्यालयों, शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत् शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा 'सरस्वती' व 'शिक्षक श्री' सम्मान से सम्मानित किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 4


भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?


A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन कहाँ है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) गोरखपुर
D) गौतम नगर

View Answer