Question :

कितने रेल जोन की लाईनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं?


A) 9
B) 5
C) 10
D) 8

Answer : B

Description :


देश के 17 रेलवे जोन में से 5 रेल जोन की लाइनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं जो इस प्रकार हैं- उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे।


Related Questions - 1


अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था?


A) लार्ड वेलेजली
B) लार्ड डलहौजी
C) लार्ड कैनिंग
D) राबर्ट क्लाइव

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 4


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 5


भरत-कूप नामक पवित्र कूप किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) प्रयाग

View Answer