सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (स्थान) | सूची-।। (उद्योग) |
(A) फिरोजाबाद | I. चमड़े के सामान |
(B) कानपुर | II. काँच की चुड़ियां |
(C) नजीबाबाद | III. कागज और लुगदी |
(D) सहारनपुर | IV. प्लायबुड |
कूट: A B C D
A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III
Answer : C
Description :
सूची-। एवं ।। का उचित सुमेलन निम्नवत् है-
(स्थान) | (उद्योग |
फिरोजाबाद | काँच की चूड़ियाँ |
कानपुर | चमड़े के समान |
नजीबाबाद | प्लाईवुड |
सहारनपुर | कागज और लुगदी |
फिरोजाबाद काँच एवं चूड़ी के कारखानों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य काँच एवं चूड़ी कारखाने नैनी, गाजियाबाद, मेरठ लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस, शिकोहाबाद और बालावली में हैं। कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य चमड़ा उद्योग आगरा, मेरठ तथा बरेली में हैं। नजीबाबाद प्लाईवुड के लिए तथा सहारनपुर कागज और लुगदी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। कागज एवं लुगदी के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थल लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कौन सा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?
A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ
Related Questions - 3
चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?
A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु
Related Questions - 4
अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?
A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर
Related Questions - 5
नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-
कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।
कूटः
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है