Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सूची-। एवं ।। का उचित सुमेलन निम्नवत् है-

 

(स्थान) (उद्योग
 फिरोजाबाद  काँच की चूड़ियाँ
 कानपुर  चमड़े के समान
 नजीबाबाद  प्लाईवुड
 सहारनपुर  कागज और लुगदी

 

फिरोजाबाद काँच एवं चूड़ी के कारखानों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य काँच एवं चूड़ी कारखाने नैनी, गाजियाबाद, मेरठ लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस, शिकोहाबाद और बालावली में हैं। कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य चमड़ा उद्योग आगरा, मेरठ तथा बरेली में हैं। नजीबाबाद प्लाईवुड के लिए तथा सहारनपुर कागज और लुगदी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। कागज एवं लुगदी के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थल लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में है।


Related Questions - 1


पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सुकमा-डुकमा बाँध किस जनपद में अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) महोबा
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 4


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सबसे कम जनसंख्या का घनत्व धारण करता है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) ललितपुर

View Answer