Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सूची-। एवं ।। का उचित सुमेलन निम्नवत् है-

 

(स्थान) (उद्योग
 फिरोजाबाद  काँच की चूड़ियाँ
 कानपुर  चमड़े के समान
 नजीबाबाद  प्लाईवुड
 सहारनपुर  कागज और लुगदी

 

फिरोजाबाद काँच एवं चूड़ी के कारखानों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य काँच एवं चूड़ी कारखाने नैनी, गाजियाबाद, मेरठ लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस, शिकोहाबाद और बालावली में हैं। कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य चमड़ा उद्योग आगरा, मेरठ तथा बरेली में हैं। नजीबाबाद प्लाईवुड के लिए तथा सहारनपुर कागज और लुगदी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। कागज एवं लुगदी के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थल लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) बागपत
C) मेरठ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?


A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कब किया गया?


A) 1915
B) 1918
C) 1922
D) 1925

View Answer