Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सूची-। एवं ।। का उचित सुमेलन निम्नवत् है-

 

(स्थान) (उद्योग
 फिरोजाबाद  काँच की चूड़ियाँ
 कानपुर  चमड़े के समान
 नजीबाबाद  प्लाईवुड
 सहारनपुर  कागज और लुगदी

 

फिरोजाबाद काँच एवं चूड़ी के कारखानों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य काँच एवं चूड़ी कारखाने नैनी, गाजियाबाद, मेरठ लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस, शिकोहाबाद और बालावली में हैं। कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य चमड़ा उद्योग आगरा, मेरठ तथा बरेली में हैं। नजीबाबाद प्लाईवुड के लिए तथा सहारनपुर कागज और लुगदी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। कागज एवं लुगदी के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थल लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में है।


Related Questions - 1


राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को किस जनपद की जिला जेल में फाँसी दे दी गई?


A) गोण्डा
B) बलरामपुर
C) बहराइच
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार के उत्तर प्रदेश में कितने एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 2
B) 6
C) 8
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है?


A) दलदली
B) कंकरीली-पथरीली
C) महीन जलोढ़
D) शुष्क मृदा

View Answer

Related Questions - 4


अमेठी को अलग जनपद के रुप में मान्यता कब मिली?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer