Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सूची-। एवं ।। का उचित सुमेलन निम्नवत् है-

 

(स्थान) (उद्योग
 फिरोजाबाद  काँच की चूड़ियाँ
 कानपुर  चमड़े के समान
 नजीबाबाद  प्लाईवुड
 सहारनपुर  कागज और लुगदी

 

फिरोजाबाद काँच एवं चूड़ी के कारखानों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य काँच एवं चूड़ी कारखाने नैनी, गाजियाबाद, मेरठ लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस, शिकोहाबाद और बालावली में हैं। कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य चमड़ा उद्योग आगरा, मेरठ तथा बरेली में हैं। नजीबाबाद प्लाईवुड के लिए तथा सहारनपुर कागज और लुगदी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। कागज एवं लुगदी के लिए अन्य प्रसिद्ध स्थल लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में है।


Related Questions - 1


वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?


A) सोरो
B) कालपी
C) काशी
D) कोशल

View Answer

Related Questions - 2


महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 4


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 5


गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?


A) सारनाथ
B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर
D) कौशाम्बी

View Answer