Question :

राज्य सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना कब से निर्माणधीन है?


A) 1977-78
B) 1980-81
C) 1997-98
D) 2004-05

Answer : A

Description :


राज्य सरकार द्वारा सरय नहर परियोजना 1977-78 से निर्माणाधीन है। इस परियोजना को अगस्त 2012 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है। अब इस परियोजना का 90% खर्च केन्द्र सरकार देगी। इस परियोजना को 2016 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


संत रविदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) प्रतापगढ़
B) वाराणसी
C) बलिया
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान सभा 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई?


A) 58
B) 35
C) 49
D) 17

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?


A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर

View Answer