Question :

किस जनपद को ‘मधुपुर’ कहा गया है?


A) मथुरा
B) मैनपुरी
C) आगरा
D) शामली

Answer : A

Description :


मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और भारत की परम प्राचीन तथा जगद्विख्यात नगरी है। शूरसेन की यह राजधानी थी। पौराणिक साहित्य में मथुरा को अनेक नामों से संबोधित किया गया है। जैसे- सूरसेन नगरी, मधुपुरी (मधुपुर), मधुनगरी, मधुरा इत्यादि।


Related Questions - 1


रंगनाथ जी का मंदिर कहाँ है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) बरसाना
D) वृंदावन

View Answer

Related Questions - 2


बच्चों के लिए बाल-हितकारक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) आलू
B) चावल
C) जौ
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य नियोजन संस्थान के तहत कितने प्रभाग आते हैं?


A) 06
B) 07
C) 08
D) 09

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer