Question :

किस जनपद को ‘मधुपुर’ कहा गया है?


A) मथुरा
B) मैनपुरी
C) आगरा
D) शामली

Answer : A

Description :


मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और भारत की परम प्राचीन तथा जगद्विख्यात नगरी है। शूरसेन की यह राजधानी थी। पौराणिक साहित्य में मथुरा को अनेक नामों से संबोधित किया गया है। जैसे- सूरसेन नगरी, मधुपुरी (मधुपुर), मधुनगरी, मधुरा इत्यादि।


Related Questions - 1


बण्डई बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 2


इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) जनरल ह्यूरोज
C) बिसेंट आयर
D) मेजर टेलर

View Answer

Related Questions - 3


पहुँच बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


गोरखगिरी पर्वत किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer