Question :

मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

Answer : C

Description :


चन्दावर उत्तर प्रदेश में कन्नौज एवं इटावा के मध्य स्थित था। चन्दावर में ही 1194 ई. में कन्नौज के गहड़वाल नरेश जयचन्द को मुहम्मद गोरी ने पराजित किया था। विक्रमादित्य द्वारा निर्मित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को कितने सांस्कृतिक क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 4


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीरनगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर

View Answer