Question :

नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%

Answer : B

Description :


प्रदेश में नेशनल फिशरमैन वेलफेयर फंड योजना भारत सरकार की 50 प्रतिशत सहायता से चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मछुआ बाहुल्य ग्रामों में आवास विहीन मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को इंदिरा आवास की भांति मछुआ आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।


Related Questions - 1


आसफउद्दौला का इमामबाड़ा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) दिल्ली
C) आगरा
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 2


गोरखनाथ मंदिर कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) देवरिया
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer

Related Questions - 5


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer