Question :

बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

Answer : B

Description :


सरधना मेरठ से 30 किमी. उत्तर पश्चिम में स्थित एक प्राचीन नगर है जहाँ दक्षिण एशिया का अदभुत चर्च है। इस चर्च को बेगम समरू ने बनवाया था। नवम्बर माह के द्वितीय रविवार को यहाँ विशाल मेला लगता है।


Related Questions - 1


राज्य नियोजन संस्थान में कितने प्रभाग के निदेशक बतौर सदस्य शामिल होते हैं?


A) 5
B) 6
C) 8
D) 10

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?


A) भारतखंडामृत
B) प्रजाहित
C) सर्वोपराकर
D) नयादौर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 4


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 5


भावनी बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) ललितपुर
B) कानपुर
C) जालौन
D) इलाहाबाद

View Answer