Question :

बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

Answer : B

Description :


सरधना मेरठ से 30 किमी. उत्तर पश्चिम में स्थित एक प्राचीन नगर है जहाँ दक्षिण एशिया का अदभुत चर्च है। इस चर्च को बेगम समरू ने बनवाया था। नवम्बर माह के द्वितीय रविवार को यहाँ विशाल मेला लगता है।


Related Questions - 1


गण्डक नहर प्रणाली परियोजना कब से प्रारम्भ हुई-


A) 1961
B) 1962
C) 1963
D) 1964

View Answer

Related Questions - 2


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 3


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer