Question :

उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मण्डी समितियों के सुनियोजित विकास और कृषि बाजारों में प्रचलित कुरीतियों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन मण्डी अधिनियम 1964 के अधीन 249 मुख्य मण्डियाँ एवं 364 उपमण्डियाँ विनियमित है। प्रत्येक विनियमित मण्डी के लिए एक मण्डी समिति की स्थापना की गयी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 2


सोनाड़ी देवी का मंदिर किस जिले में है?


A) कानपुर
B) कासगंज
C) एटा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना कब की गयी-


A) 1973
B) 1966
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


कुल रेलपथ नेटवर्क में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer